अंबेडकरनगर- भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले गंभीर मुद्दों पर हुई बैठक…

अंबेडकरनगर- भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले गंभीर मुद्दों पर हुई बैठक...

Bharatiya Kisan Union Lok Shakti Meeting serious issues Ambedkarnagar:- अंबेडकरनगर. भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अंबेडकरनगर के मासिक बैठक में जनपद की गंभीर समस्याओं ,किसान के समस्याओं और तमाम आरोपों के साथ किसानों की ज्वलंत समस्याओं,यूरिया खाद की कालाबाजारी, गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान, एआरटीओ दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार घूसखोरी का मामला, बिजली समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष मोहम्मद कैफ की अगुवाई में बैठक किया गया।

Bharatiya Kisan Union Lok Shakti Meeting serious issues Ambedkarnagar:-

देशभर में किसानों के मुद्दे अब गर्माहट के साथ सत्ता के विरोध में विपक्षी पार्टियों और संगठनों द्वारा सामने लाई जा रही हैं। तो वही अंबेडकर नगर जनपद में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कैफ की अगुवाई में समर्थकों के साथ बैठक आहूत करते हुए जिले में यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की।

एंटी करप्शन व एसआईटी से जांच कराने की मांग

  • तो वहीं गन्ना किसानों के मूल्यों का भुगतान 31 मार्च से आजतक ब्याज के साथ।
  • एआरटीओ दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार में संलिप्त आर.आई.(RI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए।
  • परमानेंट लाइसेंस का 2000 और लर्निंग ₹1000 का घूस लेने का आरोप लगाते हुए।
  • एंटी करप्शन व एसआईटी से जांच कराने की मांग की।

डॉक्टरों द्वारा मरीजों को पक्की बिल देने का भी मुद्दा उठाया

  • वही जनपद में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित कराने की बात।
  • किसानों के हित में सिंचाई की बात।
  • जले हुए ट्रांसफर को तत्काल बनवाने की बात कही।
  • जिले में प्राइवेट डाक्टरों द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने ।
  • डॉक्टरों द्वारा मरीजों को पक्की बिल देने का भी मुद्दा उठाया ।

एडमिशन के नाम पर दो 2-2 हजार रुपये लिया जा रहा है

जनपद में तमाम प्राइवेट इंग्लिश मीडियम ओर हिंदी मीडियम विद्यालय में अभिभावकों से अप्रैल माह से जुड़कर फीस ली जा रही है । एडमिशन के नाम पर दो 2-2 हजार रुपये लिया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है ।

जिले के सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं नलकूपों को तत्काल संचालित करने की मांग की है। यदि मांगों को ना पूरा किया गया तो ऐसी दशा में निरंतर धरना प्रदर्शन पूरे देश भर में करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button