भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पानी के टंकी पर चढ़ किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का फूटा गुस्सा। पानी की टंकी पर चढ़े 5 किसान । सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी। मनरेगा की मजदूरी की मजदूरी सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन।

सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का फूटा गुस्सा। पानी की टंकी पर चढ़े 5 किसान । सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी। मनरेगा की मजदूरी की मजदूरी सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन। सुनवाई ना होने के चलते उसे तब्दील किया आमरण अनशन मे। उस पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो चढ गए पानी की टंकी पर और करने लगे विरोध।

महोली के ब्लॉक परिसर में बनी है पानी टंकी। नगरपालिका के अधिकारी पहुंचे मौके पर। जिला प्रशासन को किया सूचित। जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर।

सिसौली किसान भवन में आज भारतीय किसान संघ (बीकेयू) की मासिक पंचायत का आयोजन

किसानों की राजधानी सिसौली किसान भवन में आज भारतीय किसान संघ (बीकेयू) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया।  हजारों किसान पंचायत गए। पंचायत ने 22 को लखनऊ में होने वाली महापंचायत की वर्षगांठ और 26 तारीख को किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने के मुद्दे पर चर्चा की।  इसके अलावा 29 नवंबर को संसद भवन की घेराबंदी पर भी चर्चा हुई।

पंचायत में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, ”हमारी प्रतिस्पर्धा उस सरकार से है जो हमारे जिद पर अड़ी है।  किसानों की मांगों को नहीं मानने वाली यह सरकार पिछले एक साल से अधिक समय से उन्हें सीमा पर लगा रही है।

 

Related Articles

Back to top button