बरेली : भारतीय किसान यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च, लखीमपुर में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि

किसान नेता ने कहा की न हम अतंकवादी है न खालिस्तानी, हम भारतीय किसान है और हमें भारतीय किसान ही रहने दो

जनपद में बड़ी तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा जीप से रौंदकर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला।

बहेड़ी की भारतीय किसान यूनियन ने गुरुद्वारा परिसर से कोतवाली तक पैदल मार्च निकाल लखीमपुर में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि। बहेड़ी कोतवाली गेट के सामने मोमबत्ती जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि दी। किसान नेता ने भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं से कहा ना हम अतंकवादी है ना खालिस्तानी हम भारतीय किसान है और हमें भारतीय किसान ही रहने दो।

किसान

किसानों ने कहा बेवजह हमें या हमारे बच्चों को ना मारो हाथ जोड़ कर भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं से विनती करते हैं।

 

रवि ढाका किसान

 

रिपोर्टर : फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button