भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर ने हाथरस मामले पर दिया बड़ा बयान
अलीगढ़ मंडल के जिला हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर इस समय नए विवादों में घिर गए हैं।
अलीगढ़ मंडल के जिला हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर इस समय नए विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप लग रहा है कि वह हाथरस कांड के चारों आरोपियों से मिलने जेल गए थे। लेकिन सांसद इन सभी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी ज़रूरी काम से एसएसपी के यहां पर गए थे उसी रास्ते पर जेल पड़ता है, वहाँ पर रुक गया था।मुझे इस मामले से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मामले में सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की जा चुकी है। उसके सब साफ़ हो जाएगा।
हाथरस के बीजेपी सांसद ने कहा की मैं एसएसपी से मिलने उनके आवास गया था किसी ज़रूरी काम से, मुझे वहाँ जाकर पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसके बाद मैं वहां से लौटने लगा तो रास्ते मे ही जेल पड़ती है। वहां पर कुछ कार्यकर्ता खड़े हुए थे। उनसे मिलने के लिए मैं रुक गया। फ़िर वहाँ पर जेलर साहब आ गए और वह चाय पीने का आग्रह करने लगे। जिसके बाद मैं उनके साथ उनके ऑफिस चला गया। हाथरस वाले कांड के किसी व्यक्ति से मिलना या उसे जोड़ना ये सब कुछ निराधार है। मैं किसी आरोपी से मिलने नहीं गया हूँ, न मैंने मिलने की कभी सोचा है। क्योंकि ये प्रकरण गंभीर है और मैं इन गंभीर प्रकरण से दूर रहता हूँ। मेरी छवि न्याय व ईमानदार की है। आरोपियों से मिलने के आरोप निराधार हैं। ये मेरी छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :