आजमगढ़ : प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कसी कमर

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है और अभी से प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठकर शुरू हो गई हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है और अभी से प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठकर शुरू हो गई हैं। आजमगढ़ में इसी को लेकर आज सरकार व संगठन के पदाधिकारियों ने जिला इकाई के पदाधिकारियों संग बैठक कर प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की।

ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और

भाजपा जिला कार्यालय पर ब्लॉक संयोजकों, पंचायत चुनाव के वार्ड संयोजकों, जिला महामंत्रीओं की बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पूरी गंभीरता से तैयार रहने को कह दिया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि संगठन से प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल मौजूद रहे। ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि पंचायत चुनाव मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे। सरकार की मंशा है कि फरवरी के पहले हफ्ते तक अधिसूचना जारी हो जाए और थोड़े दिन बाद ही चुनाव हो जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष तक का चुनाव 31 मार्च तक संपन्न हो जाए। इसी को लेकर तैयारियां चल रही है।

Related Articles

Back to top button