आजमगढ़ : भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा के बाद घाटों की सफाई
छठ पूजा के बाद घाटों पर फैली गंदगी और उसकी सफाई न होने से दुःखी भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हरबंश पुर पुल के पास स्थित घाट की सफाई की।
आजमगढ़। छठ पूजा के बाद घाटों पर फैली गंदगी और उसकी सफाई न होने से दुःखी भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हरबंश पुर पुल के पास स्थित घाट की सफाई की।
घाट की तरफ देखते ही नहीं कि वहां कितनी गन्दगी हुई है
घाट की सफाई में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि छठ पूजा की तैयारी लोग बड़े धूम धाम से करते हैं, नदी के घाटों पर वेदी बनाकर पूजा करते हैं और बाजा बजाते हुए घर चले जाते हैं और उसके बाद मुड़कर घाट की तरफ देखते ही नहीं कि वहां कितनी गन्दगी हुई है। साथ ही नगर पालिका का भी ध्यान इधर नहीं है।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!
आज हरबंशपुर से सफाई की शुरुआत की
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक इंतजार के बाद हम लोगों से रहा नहीं गया तो हम लोगों ने उठा लिया झाड़ू ,फावड़ा। आज हरबंशपुर से सफाई की शुरुआत की है,सभी घाटों की कर देंगे। आज के सफाई कार्य में प्रमुख रूप से सुनील वर्मा, डॉ धीर जी, नसीम अहमद,धनंजय अस्थाना,दुर्गेश श्रीवास्तव,रामेश्वर प्रसाद,राजन अस्थाना, जावेद अंसारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :