शायराना अंदाज में दिखे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कही ये बड़ी बात…

कृषि कानून के विरोध में किसानों की तरफ से किए गए भारत बंद(Bharat Bandh) के आह्वान के साथ ही देश के तमाम राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दे दिया है.

कृषि कानून के विरोध में किसानों की तरफ से किए गए भारत बंद(Bharat Bandh) के आह्वान के साथ ही देश के तमाम राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दे दिया है. देशभर के करीब 24 पार्टियों ने किसानों के भारत बंद(Bharat Bandh) का समर्थन किया है. वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर चुकी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्विटर एक ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसा. उन्होंने लिखा कि, अपनी जमीं की खातिर हम माटी में जा लिपटेंगे…वो क्या हमसे निपटेंगे!!!

बता दें कि, मंगलवार को किसानों ने भारत बंद(Bharat Bandh) का एलान किया है. जिसे समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन मिला है. इससे पहले बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान यात्रा का आयोजन किया गया था जिसके विरोध में आई योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ से लेकर सभी जिलों में पुलिस का पहरा बैठा दिया. लखनऊ स्थित सपा मुख्याल को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया और अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: ‘भारत बंद’ को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, यूपी पुलिस को दिए ये निर्देश

अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में भारत बंद(Bharat Bandh) खासा असर देखने को मिल रहा है. किसानों के समर्थन में तमाम दुकानदार, रेहड़ी और पटरी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर इस आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शांति के साथ भारत बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और विधायकों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया. जिससे वो भारत बंद(Bharat Bandh) का समर्थन न कर सकें और किसानों के प्रदर्शन में शामिल न हो सकें. गाजीपुर में सपा विधायक वीरेंद्र यादव को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल भारत बंद का असर हर जगह दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button