Bharat Bandh: किसानों के भारत-बंद में जानिए क्या-क्या रहेगा बंद और किसे मिली छूट?

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को भारत-बंद का आह्वान किया है, जिसका असर दिखाई देने लगा है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को भारत-बंद (Bharat-Band) का आह्वान किया है, जिसका असर दिखाई देने लगा है। भारत-बंद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। किसानों के भारत-बंद को लगभग सभी विपक्षी दलों ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। हालांकि, किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी भारत-बंद में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

शांति सुनिश्चित करने के निर्देश

वहीं, किसानों के भारत-बंद (Bharat-Band) के समर्थन में कई विपक्षी दलों के प्रदर्शन करने का ऐलान करने के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शांति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

आइये जानते है कि भारत-बंद (Bharat-Band) में क्या खुला रहेगा और क्या बंद…

इन सेवाओं पर रहेगी रोक

भारत-बंद (Bharat-Band) में तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद हैं, जिससे आवश्यक चीजों जैसे- दूध, फल और सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होने के आसार हैं। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जक्का जाम रहेगा। यातायात सेवाएं प्रभावित रहेंगी- बस और रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। वहीं दिल्ली के लिए नोएडा से रोजवेज बसें भी नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : धरना-प्रदर्शन कर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस

इन सेवाओं को मिलेगी बंद से छूट

भारत-बंद (Bharat-Band) में एंबुलेंस, दमकल विभाग समेत आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। सामान्य दिनों की तरह अस्पताल भी खुले रहेंगे। शादी समारोह पर कोई पाबंदी नहीं है और समारोह में आवाजाही पर रोक नहीं है।

खुले रहेंगे बाजार

व्यापारियों के संगठन ‘कैट’ ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे। इसके साथ ही ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि परिवहन सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी।

भारत-बंद को इन सियासी दलों का मिला समर्थन

किसानों के भारत-बंद को कांग्रेस, एनसीपी, वामदल, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, सपा, बसपा, अकाली दल, राजद, पीएजीडी समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। इनके अलावा 10 केंद्रीय ट्र्रेड यूनियन ने बंद को नैतिक समर्थन दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दिखा भारत-बंद का असर, किसानों ने उखाड़ा हेलीपैड; मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द

दिल्ली-एनसीआर के तमाम रास्ते बंद

सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, टिकरी, झरोदा, लामपुर, औचंदी, चिल्ला बॉर्डर और प्याऊ मनियारी, सफियाबाद से आने वाले रास्ते बंद हैं।

हवाई यात्रियों को मिली छूट

सोमवार को एयर इंडिया ने कहा कि अगर कोई हवाई यात्री भारत बंद की वजह से हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाता है तो उसे ‘नो शो’ चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही कंफर्म टिकट होने पर किसी दूसरे दिन किसी भी हवाई अड्डे से सफर करने की छूट दी मिलेगी।

भारत-बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त पुलिस ने 100 कंपनी तैनात की हैं, जो विभिन्न इलाकों में गश्त करेंगी। एसीपी स्तर के अफसर प्रत्येक टीम की अगुवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button