भाई दूज : भाई की थाली में सर्व करें गाजर का हलवा….
भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। इसे दिवाली के 2 दिन बाद मनाया जाता है। दिवाली एक महत्वपूर्व हिंदू पर्व है, जिसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। दिवाली पर्व की तैयारियां लोग बहुत पहले से ही शुरू कर लेते हैं।
भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। इसे दिवाली के 2 दिन बाद मनाया जाता है। दिवाली एक महत्वपूर्व हिंदू पर्व है, जिसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। दिवाली पर्व की तैयारियां लोग बहुत पहले से ही शुरू कर लेते हैं।
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
भाई की थाली में सर्व करें गाजर का हलवा, जान लें……..
गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री
गाजर -1 कि। ग्राम
चीनी – 250 ग्राम
मावा -250 ग्राम
नारियल- एक टेबल स्पून (कद्दूकस किया हुआ)
छोटी इलाइची- 5-6 (पीसी हुई)
दूध – 1/2 – 1 कप
देसी घी – एक टेबल स्पून
किशमिश – एक टेबल स्पून
काजू – 12-15 ग्राम (कतरे हुए)
गाजर का हलवा बनाने की विधि
गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक किलो गाजर को पानी से धोकर अच्छे से छील लें। इसके बाद गाजर को कद्दूकस कर लें। अब एक कढ़ाई को आंच पर चढ़ाकर उसमें खोया (मावा) डालकर लगातार चलाते हुए भून लें। इस बात का ध्यान रखें कि ये कढ़ाई के तले पर चिपके नहीं। ऐसा होने पर खोया जल सकता है। अब एक दूसरी कढ़ाई में कद्दूकस किया हुआ गाजर चढ़ा दें और ऊपर से इसमें दूध भी डालें। इसे चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि गाजर नर्म न हो जाए। गाजर में ऊपर से चीनी मिला लें और बीच बीच में चलाते रहें ताकि चीनी अच्छे से घुल जाए। थोड़ी देर बाद जब गाजर में से रस जैसा निकलने लगे तब 2 से 3 मिनट तक और पका लें ताकि ये रस सूख जाए।
अब इसमें ऊपर से घी डालें और भून लें। साथ ही ऊपर कतरे हुए ड्राई फ्रूट्स (किशमिश, काजू) डालें और इसमें भुना हुआ खोया भी मिला लें। इसे चमचे से चलाते हुए 3 से 4 मिनट तक पका लें और आंच बंद कर दें। ऊपर से कुटी हुई इलायची डालकर मिलाएं और थोड़ी देर के लिए ढक दें ताकि इसकी महक हलवे में अच्छे से समा जाए। लीजिए तैयार हो चुका है आपका लजीज गाजर का हलवा। इसे एक सर्विंग बौल में निकालकर भाई की थाली में सर्व करें।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :