भगवंत मान ने ली शपथ, सिद्धू ने कह दी ये बड़ी बात

भगवंत मान ने 16 मार्च को नवांशहर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और राज्य के लिए उनसे कुछ उम्मीदें भी जाहिर कीं. सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, “सबसे खुश आदमी वह है जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता… उम्मीदों के पहाड़ के साथ भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे… उम्मीद है कि वह इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ।” के साथ पुनरुद्धार का मार्ग… हमेशा ठीक रहें।”

राजनीति में आने से पहले भगवंत मान एक सफल स्टैंडअप कॉमेडियन रह चुके हैं। जब वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में कंटेस्टेंट थे तो क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू उनके सामने जज की कुर्सी पर बैठते थे. जब राजनीति की बारी आई तब भी सिद्धू विपक्षी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके सामने थे. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती थीं, कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Related Articles

Back to top button