भागलपुर के DM और ADM कोरोना पॉजिटिव फिर भी नहीं टूटी चैन, कार्यालय में पसरा सन्नाटा
पटना. भागलपुर के DM कोरोना पॉजिटिव पाए गए, फिर ADM को DM का प्रभार दिया गया। ADM भी पॉजिटिव हो गए। फिर DM का प्रभार DDC को दिया गया, ये भी हो गए पॉजिटिव। फिर DM का प्रभार DPRO को दिया गया, अब वो भी पॉजिटिव निकल गए हैं। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भयभीत। डीआरडीए कार्यालय, भागलपुर समाहरणालय समेत प्रभारी जिला पदाधिकारी एडीएम कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा है।
इसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की जांच करा रहे हैं। मंगलवार को डीआरडीए निदेशक सहित कई कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। साथ ही समाहरणालय में कार्यरत कर्मचारियों का भी सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा है।
कोरोना का वायरस अब शिक्षा विभाग में भी पहुंच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्यालय के दो कर्मचारियों के भी संक्रिमत होने की सूचना है। डीईओ खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :