भदोही : विजलेंस टीम ने पांच हजार रिश्वत लेते सहायक अभिलेखपाल को किया गिरफ्तार

खबर भदोही जिले से है जहां विजिलेंस की टीम ने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल को पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

खबर भदोही जिले से है जहां विजिलेंस की टीम ने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल को पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अभिलेखपाल फरियादी से नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था गिरफ्तार किए गए कर्मचारी पर ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर….

भदोही जनपद की कलेक्ट्रेट में अभिलेखागार में तैनात शाहिद अली को विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है शाहिद अली अभिलेखागार में सहायक अभिलेखपाल के पद पर तैनात है एक फरियादी इनके पास नक्शा बनवाने के लिए गया था जिसके एवज में शाहिद अली ने 5 हजार रुपया की डिमांड की थी रिश्वत मांगने के बाद फरियादी ने इस बाबत विजिलेंस के एसपी से शिकायत की जिसके बाद विजिलेंस की एक टीम गठित की गई और आज कलेक्ट्रेट से शाहिद अली को 5 हजार रुपया की रिश्वत लेते टीम ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए कर्मचारी पर ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Report- Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button