भदोही किशोरी मौत मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने मृतिका के परिजनों को दी ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद…
भदोही किशोरी मौत मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने मृतिका के परिजनों को दी ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद...
Bhadohi teenager death case SP leaders financial assistance of Rs 2.5 lakh family:- भदोही किशोरी मौत मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने मृतिका के परिजनों को दी ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद…
Bhadohi teenager death case SP leaders financial assistance of Rs 2.5 lakh family:-
भदोही- नाबालिग लड़की का नदी से शव मिलने का मामला।
सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला मृतिका के परिजनों से।
सपा नेताओं ने अखिलेश यादव के निर्देश पर मृतिका के परिजनों दी ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद।
मृतिका के परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप।
पीएम रिपोर्ट में नही मिले थे हत्या के साक्ष्य।
पुलिस अभी भी कर रही है कई बिंदुओं पर जांच।
सपा नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग।
भदोही कोतवाली क्षेत्र के तुलसीचक में 19 अगस्त को मिला था शव।
मृतिका के परिजनों ने लगाया था रेप के बाद हत्या का आरोप
बीती 17 अगस्त को 17 वर्षीय नाबालिग लड़की खेत में पशु चराने गई थी. वहां से वह अचानक लापता हो गई. 2 दिन के बाद लड़की का शव नदी में मिला था. शव पूरी तरह फूल चुका था. शव मिलने के बाद से ही परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि गांव के पास के ईट-भट्टे पर रहने वाले लोगो ने रेप के बाद तेजाब डालकर हत्या कर दी है. इस मामले में बड़ी संख्या में मृतिका के परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे हुए थे, जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
पांच डाक्टरों ने किया शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम
- बुधवार की देर रात मृतिका के शव का 2 डाक्टरों ने पोस्टमार्टम किया था,
- जिसमें रेप और हत्या के सबूत नहीं मिले थे.
- लेकिन परिजनों द्वारा रेप और हत्या के आरोप लगातार लगाए जा रहे थे,
- जिसकी वजह से पुलिस ने 5 डाक्टरों की टीम से दूसरी बार शव का पोस्टमार्टम कराया.
- दूसरी बार हुए शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है.
पुलिस की जांच में भी रेप और हत्या के सबूत नहीं मिले
- पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रेप और हत्या के सबूत नहीं मिले हैं.
- साथ ही उन्होंने कहा की पुलिस की 4 टीम भी जांच कर रही थी.
- कई बिन्दुओ पर जांच की गई.
- पुलिस की जांच में भी रेप और हत्या के सबूत नहीं मिले हैं.
- नाबालिग लड़की की मौत नदी में डूबने से हुई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :