भदोही : जनता को दी गई सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी
भदोही जिले में सरकार द्वारा बनाये गए दो सौ से अधिक सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी आधी आबादी को दी गयी।
भदोही जिले में सरकार द्वारा बनाये गए दो सौ से अधिक सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी आधी आबादी को दी गयी।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
विकास भवन पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और विधायक दीनानाथ भाष्कर ने महिला स्वयं सहायता समूहों को अनुबंध पत्र सौंपा। महिला समूहों को सामुदायिक शौचालयों के देखरेख के छह हजार रुपये की धनराशि प्रतिमाह दिया जाएगा। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर भी होंगी।
महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए यह योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत यह योजना चलाई जा रही है। जिले में पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में 223 से अधिक सामुदायिक शौचालय बनाये गए हैं। विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती शौचालयों के संचालन और रखरखाव की थी इसके लिए लिए महिला समूहों को यह जिम्मेदारी दी गयी है।
Report-Anant Dev Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :