भदोही: मानव सेवा ही ईश्वर सेवा-स्वामी श्यामानन्द महाराज
शिविर में डा.प्रभात कुमार, डा. आदित्य कुमार व डा. निशा द्वारा जांच के साथ ही मरीजो को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। गोकुला धाम के संस्थापक स्वामी परमहंश द्वारा उक्त शिविर का शुभारम्भ भगवान चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
Swami Shyamanand Maharaj: औराई के पर्वतपुर गांव स्थित गोकुल धाम आश्रम में जीवन प्रभात हास्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में एक का आपरेशन और सैकड़ों की संख्या में लोगों के ब्लड जांच किये गये।
शुभारम्भ भगवान चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया
शिविर में डा.प्रभात कुमार, डा. आदित्य कुमार व डा. निशा द्वारा जांच के साथ ही मरीजो को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। गोकुला धाम के संस्थापक स्वामी परमहंश द्वारा उक्त शिविर का शुभारम्भ भगवान चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
यह भी पढ़ें- लाल किले हिंसा के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज़, बताया कैसे की गई थी प्लानिंग
आधे दामो पर ब्लड जांच हार्निया आपरेशन एक्सरे व अल्ट्रासाउण्ड किया
परमहंश स्वामी श्यामानन्द (Swami Shyamanand Maharaj) ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। कहा कि गरीबो की सेवा के उद्देश्य से ही आश्रम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त हास्पिटल में आश्रम की ओर से आधे दामो पर ब्लड जांच हार्निया आपरेशन एक्सरे व अल्ट्रासाउण्ड किया जायेगा।
रिपोर्ट- अनंत देव पांडे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :