भदोही : अवैध तरीके से संचालित निजी अस्पताल में नवजात की मौत
खबर भदोही जिले से है जहां अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल में प्रसूता के नवजात बच्चे की मौत हो गई है।
खबर भदोही जिले से है जहां अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल में प्रसूता के नवजात बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। आरोप है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा महिला की डिलीवरी कराई जा रही थी मामले में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
मामला भदोही जनपद के चौरी इलाके का है जहां पर निशा नाम की एक महिला को डिलीवरी के लिए पूजा पॉली क्लिनिक नाम से संचालित अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई है महिला के परिजनों का आरोप है कि उनसे बिना पूछे प्रसूता का छोटा ऑपरेशन तक कर दिया गया परिजनों के मुताबिक अस्पताल में ऐसे लोगों के द्वारा इलाज किया गया जिनके पास कोई डिग्री नहीं थी।
Report-Anant Dev Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :