भदोही : विधायक विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी रामलली को अदालत से मिली जमानत, कोर्ट ने दिया ये आदेश
सोनभद्र से एमएलसी और बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा को कोर्ट से सशर्त
सोनभद्र से एमएलसी और बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा को कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद वह भदोही पहुंची जहां उन्होंने विवेचना अधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाई है। कोर्ट ने जमानत देते हुए उनको आदेश दिया था कि 1 हफ्ते तक रोजाना वह विवेचक के समक्ष प्रस्तुत होंगी और विवेचना में पुलिस की मदद करेंगी जिसको लेकर वह आज गोपीगंज कोतवाली में विवेचक के समक्ष प्रस्तुत हुई है ।
आपको बता दें कि विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने गोपीगंज कोतवाली में विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था जिस मामले में विधायक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और विधायक इन दिनों जेल में बंद है विधायक की पत्नी और बेटा फरार चल रहे थे मामले में कोर्ट ने विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा को सशर्त जमानत दी है कोर्ट के आदेश के बाद रामलली मिश्रा आज गोपीगंज कोतवाली पहुंची और वह विवेचक के समक्ष प्रस्तुत हुई हैं , 1 हफ्ते तक रोजाना उनको विवेचक के समक्ष प्रस्तुत होना है इस मामले में अभी विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट- Anant Dev Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :