भदोही : ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
भदोही जनपद में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जिला प्रशासन में बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के अधिकारियों ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 31 ट्रकों को पकड़ा है।
भदोही जनपद में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जिला प्रशासन में बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के अधिकारियों ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 31 ट्रकों को पकड़ा है। इन सभी ट्रको में ओवरलोड गिट्टी ,बालू व अन्य सामग्री लदी हुई थी । जिलाधिकारी ने कहा है कि ओवरलोड ट्रकों के संचालन को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस
भदोही जनपद में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ देर रात से अभियान शुरू किया था। इस कार्रवाई में कुल 31 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है। आपको बता दें कि सोनभद्र, मिर्जापुर और अन्य क्षेत्रों से ट्रकों में ओवरलोडिंग कर बड़े पैमाने पर गिट्टी, बालू और अन्य सामान भदोही जनपद और यहां से होते हुए कई जिलों की तरफ जाते हैं ओवरलोड ट्रकों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान सड़को को होता है।
यह कार्रवाई भदोही और चौरी थाना इलाके में की गई है जिलाधिकारी ने बताया ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी जो ट्रक पकड़े गए हैं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
Report- Anant Dev Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :