भदोही : मतदान के दौरान भाजपा सांसद रमेश चंद ने किया ये काम, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

भदोही जनपद के अभोली ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर हो मतदान के दौरान भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद पोलिंग बूथ के अंदर तक चले गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

भदोही जनपद के अभोली ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर हो मतदान के दौरान भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद पोलिंग बूथ के अंदर तक चले गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

भदोही जिले के 6 ब्लॉकों में से दो ब्लॉक पर आज मतदान हो रहा है। अभोली ब्लॉक के मतदान केंद्र में भदोही से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद अंदर चले गए करीब 5 मिनिट तक वह बूथ में रहे उसके बाद बाहर निकले ,दरअसल मतदान का समय शुरू होने के बाद अचानक सांसद पार्टी के कई नेताओं के साथ अभोली ब्लॉक पर पहुंच गए और बूथ के अंदर तक चले गए साथ मे आये पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ जा रहे थे जिन्हें पुलिस बल ने रोक दिया था। तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह से सांसद बूथ में गए जब वह बाहर निकले और उनसे जब मतदान केंद में अंदर जाने विषय मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र है वह बूथ के अंदर नही गए थे सिर्फ जायजा लेने गेट तक ही गए थे । सांसद जी भले ही ऐसा बोल रहे हो लेकिन तस्वीरे कुछ और ही कह रही है।

रिपोर्ट- अरुण सोनी

Related Articles

Back to top button