भदोही : मरीजों से धन उगाही कर रहे एंबुलेंस चालक

खबर भदोही जिले से है जहां 108 एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा मरीज के परिजनों से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है बताया जाता है

खबर भदोही जिले से है जहां 108 एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा मरीज के परिजनों से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है बताया जाता है कि अस्पताल से प्रसूता को घर छोड़ने के एवज में एंबुलेंस कर्मियों ने 300 लिए हैं वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने एंबुलेंस सेवा कार्यालय को कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें – अजब-गजब: पुलिस को है इस सांड की तलाश, ढू़ढ़ कर लाने वाले को मिलेगा इतना इनाम

मामला डीघ ब्लॉक के इनारगांव का है जहां के रहने वाले नितेश सिंह अपने घर की एक महिला को इलाज कराने के लिए डीघ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए हुए थे इलाज के उपरांत प्रसूता को घर छोड़ने के बाद एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों ने 300 रुपये की डिमांड की जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने 300 देते हुए का वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एंबुलेंस सेवा के लखनऊ कार्यालय को एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को लेकर पत्र भेजा है।

Report- Anant dev pandey

Related Articles

Back to top button