लखनऊ : सावधान हो जाएं साइबर क्रिमिनल, अब खैर नहीं, यूपी में 16 साइबर थाने एक्टिव…

Beware of cyber criminal लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में साइबर के बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के अलावा 16 परिक्षेत्रीय मुख्यालयों पर एक-एक साइबर क्राइम थाने की स्थापना कराई गयी है।

  • इन थानों में किये जा रहे प्रयासों को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने समीक्षा बैठक की।
  • जिसमे बताया गया कि लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ 16 परिक्षेत्रों में स्थापित साइबर थानों को पूर्णतया क्रियाशील करा दिया गया है।

Beware of cyber criminal अवनीश अवस्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि:-

  • साइबर थानों में तैनात प्रभारी अधिकारियों के सीयूजी नम्बर का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय.
  • ताकि आम जनमानस को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
  • उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी होने से साइबर अपराधों से पीड़ित लोग सम्बन्धित साइबर थानों में अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेगे।

    साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश:-

  • अवस्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि….
  • साइबर अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाही करते हुए साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय।
  • वर्तमान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की महामारी के समय साइबर अपराधियों द्वारा अपराध के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं.
  • जैसे- प्रधानमंत्री केयर फंड के नाम पर धोखाधड़ी.
  • रोजमर्रा के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी व उक्त महामारी से राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही.
  • योजनाओं से सम्बन्धित धोखाधड़ी इत्यादि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय।

Related Articles

Back to top button