भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले कानपुर टेस्ट में क्या शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे? जानिए यहाँ
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू हो रहे कानपुर टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा गैरमौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह लेने को कहा जा सकता है. टीम मैनजमेंट के पास मिडिल ऑर्डर में विराट का विकल्प खोजने का यह सही मौका भी होगा. वैसे टेस्ट टीम में विराट की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर भी एक विकल्प हैं. वनडे और टी-20 में वे चौथे क्रम पर ही खेलना पसंद करते हैं.
यहां सवाल उनके जोड़ीदार का रहेगा. शुभमन गिल को अगर मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल टीम में राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे. इस साल मयंक ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनके नाम 14 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से 1052 रन हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :