पीएम मोदी के आंसुओं का मज़ाक बनाने वालों पर बरसी कंगना रनौत कहा, “आंसू चाहे असली थे या नकली…”

बॉलीवुड की ‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिसके बाद कभी कभार उनको ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि इन दिनों वो ट्विटर से दूर फेसबुक पर अपनी बात रख रही हैं।

सोशल मीडिया पर खुलकर बीजेपी का सपोर्ट करती हुईं दिखाई देती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए अपने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

कंगना रनौत ने आगे लिखा,”ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी…ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है… प्रधानमंत्री मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं. जय हिंद.” इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को नसीहत भी दी है.

,”प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए. अपना एटिट्यूड और विचार खुद तय करें.” बता दें कि पीएम मोदी बीते गुरुवार को उन लोगों को याद कर भावुक हो गए, जिनकी कोरोना महामारी ने दुनिया उजाड़ कर रख दी. भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं. उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.

Related Articles

Back to top button