Bengal Assembly Elections 2021: कोलकाता दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाह राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन का जायजा लेने के लिए बांकुरा और कोलकाता पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस के बाद अमित शाह का यह राज्य का पहला दौरा है। गृहमंत्री इस दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के विषय पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़े-भारत चीन तनातनी के बीच राफेल की दूसरी खेप पहुंची भारत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं। शाह के साथ इस दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
आपको बता दे कि, अमित शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से बुधवार को मुलाकात की। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पताशपुर में मदन घोराई को अपहरण के मामले में 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और 13 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :