ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स नही खेलेगे IPL 14 जानिये क्या है कारण…
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑलराउंडर खिलाडी बेन स्टोक्स बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र से बाहर हो गये है
राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज खिलाडी बेन स्टोक्स अब IPL का हिस्सा नही रहे , बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं. मंगलवार को इसकी जानकारी उनकी उनकी फ्रेंचाइजी ने दी, ऑफिशल्स ने बताया की पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली चोटिल हो गई थी|
ये भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पार्क प्रशासन में हड़कंप
फ्रेंचाइजी ने बताया,की जांच में पता चला कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर है, जिसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए। वो टीम का एक अमूल्य हिस्सा है और हमें इस बात की खुशी है कि बेन अपने मूल्यवान सहयोग देने के लिए टीम के साथ बने रहना चाहते हैं. और अगर टीम को उनकी रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ती है तो आने वाले समय में फ्रैंचाइज़ी इस बात का निर्णय लेगी।
इससे पहले ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट में उनके हाथ में फ्रैक्चर की बात कही गई थी. ब्रिटिश अखबार ‘इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक, स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को चलता किया. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए उन्हें असहजता महसूस हुई.’ चोट के कारण ही स्टोक्स ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की |
2017 आईपीएल (ipl) में भी आये थे नजर –
बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी है. उनकी गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है. स्टोक्स ने 2017 में आईपीएल (ipl) का पहला मैच खेला था. उन्होंने विश्व की सबसे मशहूर लीग में 2 शतक जड़े हैं. स्टोक्स के लिए 2017 का सीजन शानदार रहा था. उन्होंने 316 रन बनाए थे और 12 विकेट अपने नाम किए थे ।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :