योनेक्स थाईलैंड ओपन से पहले साइना नेहवाल और एचएस प्रणय की कोरोना रिपोर्ट ने बढ़ाई सबकी चिंता

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद योनेक्स थाईलैंड ओपन से हटा दिया गया जबकि एचएस प्रणय को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनका नतीजा पॉजिटिव आने के बाद फिर नेगेटिव आया जिससे इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता है।

इससे पहले, लंदन ओलंपिक (2012) की कांस्य पदक विजेता ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाये गये प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए थे. साइना ने ट्वीट किया, ”जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते? कृपया इसका हल निकालें.”

साइना ने एक और ट्वीट में लिखा, ”हमें वार्म अप/ कूल डाउन /स्ट्रेचिंग / के लिए समय नहीं दिया जा रहा है. हम यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की बात कर रहे है.” उन्होंने कहा, ”हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्च किया है. अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गयी थी?”

उन्होंने कहा कि रोग नियंत्रण विभाग के अगले नोटिस तक सभी का रोजाना परीक्षण होगा लेकिन नेगेटिव नतीजे आने पर खिलाड़ी खेलना जारी रख सकते हैं। साइना, प्रणय, कश्यप के अलावा आरएमवी गुरुसाईदत्त और प्रणव चोपड़ा पिछले महीने संक्रमित पाए गए थे और अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड से गुजरे थे।

Related Articles

Back to top button