सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार दिखा सपाट, सेंसेक्स में दिखी 33 अंकों की गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 38,812 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 11,503 पर खुला.
इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स महज 4.08 अंकों की बढ़त के साथ 38,849.90 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 11,524.45 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,939.82 रहा, जबकि निचला स्तर 38,802.85 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,530.90 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान 11,492.15 तक फिसला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :