धनतेरस से पहले इतने रूपए महंगा हुआ सोना-चांदी, दुकान पर जाने से पहले पढ़ ले यह अपडेट रेट
दिवाली और धनतेरस के इस त्योहार पर सोने और चांदी के दामों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। धनतेरस से 1 दिन पहले बुधवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी गई। लेकिन बीते 3 दिनों से लगातार सोने के दाम में गिरावट आ रही है। आज सोने में 57 रुपए की गिरावट देखी गई।
धनतेरस से पहले डिजिटल गोल्ड खरीदने का मौका आ गया है। इसी वक्त सरकार ने नौ नवंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दी है। इस बॉन्ड में निवेश कर आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इस गोल्ड बॉन्ड के लिए सोने की कीमत 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।
इससे पहले गोल्ड बॉन्ड की 7वीं सीरीज में सोने की कीमत 5,051 प्रति ग्राम पर रही थी। वहीं अगर गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी। रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की 8वीं सीरीज के लिए आवेदन 13 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को सोने का वायदा भाव 836 रुपये बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :