2014 से पहले अमेठी लोकसभा में 80 प्रतिशत लोगों के घरो में बिजली नहीं थी -स्मृति इरानी

आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना।

अमेठी :  शिमला में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अमेठी जिला मुख्यालय पर हुआ।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के भारी संख्या में लाभार्थीगण जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना। इस दौरान जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी

इस दौरान विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी

जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मण भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना,

सीएम आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान शिमला से मा0 प्रधानमंत्री जी ने जनपद अमेठी के 163096 किसानों के खाते में 32.61 करोड़ की धनराशि किसान सम्मान निधि के रूप में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किया।

इसे भी पढ़े-अगर अभी हिन्दू नहीं जागे तो भविष्य में संस्कृति बचाने के लिए करना पड़ेगा बड़ा संघर्ष : मित्रेश चतुर्वेदी

किसान सम्मान निधि

वहीं मीडिया से बात करते हुए स्मृति इरानी ने कहा आज राष्ट्र में 8 वर्ष की सेवा यात्रा एक महत्त्वपूर्ण परपडाव प्रधानमंत्री के शुभहस्तों से देश भर में किसान सम्मान निधि की 11 वीं बैंक के खाते में सीधा कर प्रधानमंत्री ने एक बार इस बात को फलिभूत धरातल पर किया और आगे कहा 2014 से पहले अमेठी लोकसभा का ये हाल था 80 प्रतिशत लोगों के घरो में बिजली नहीं थी। 2014 से पहले 3 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे थे जिनके पास अपना शौचालय नहीं था।

अमेठी के सांसद होते हुए भी अमेठी से गायब

ये हमारा गौरव है 8 साल बाद 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 6 प्रति वर्ष जाते किसान सम्मान निधि के अमेठी में 40 साल से मांग थी मेडिकल कॉलेज की लेकिन जिसे गाँधी खानदान इसे पूरा नही कर सका लेकिन अमेठी की इस माँग को पूरा किया प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी जाने जाते थे विश्व भृमण करने के लिए अमेठी के सांसद होते हुए भी अमेठी से गायब होने के लिए जाने जाते थे लेकिन जो विदेश घूमते थे लेकिन उनके अपने संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र नही परिवार वाद ने किस प्रकार लोक तंत्र का हनन किया।

Related Articles

Back to top button