कोरोना की दूसरी लहर के कारण महिला टी20 क्रिकेट पर छाए संकट के बादल, BCCI ले सकता हैं ये फैसला
देश में महिला टी 20 क्रिकेट मैच के आयोजन पर कोरोना की काली छाया पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि देशभर में फैले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच महिला टी 20 चैलेंज के संस्करण के आयोजन को रद्द करना पड़ सकता है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि अभी इसपर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन दुर्भाग्य से अभी यह संभवन नहीं लग रहा है कि चैंपियनशिप का आयोजन किया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर ने चीजों को काफी जटिल कर दिया है और यात्रा पर कई तरह की पाबंदी हैं,विमान बंद है, ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन आसान नहीं है। साथ ही हर किसी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैा। लिहाजा इस साल के आयोजन को टाला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। बता दें, तीन टीमों का टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें संस्करण के प्लेऑफ चरण के दौरान खेला जाना था। इस बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने बयान दिया कि वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के टूर्नामेंट की व्यवस्था करना काफी कठिन है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :