स्वर्ग की अप्सरा जैसी खूबसूरत हैं यहां की लड़कियां, लेकिन शादी के लिए नहीं मिलते लड़के

हम सभी जानते है कि वर्तमान में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है. ऐसे में लिंगानुपात की समस्याएं भी देखी जा रही है. आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जहां पर लड़कियों आपने सपनों के राजकुमार के लिए तरस रही है.

हम सभी जानते है कि वर्तमान में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है. ऐसे में लिंगानुपात की समस्याएं भी देखी जा रही है. आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जहां पर लड़कियों आपने सपनों के राजकुमार के लिए तरस रही है. वो जहां रहती है वहां कोई भी मर्द नहीं रहता जिसके कारण वो उनके लिए तरसती है. हम बात कर रहे हैं ब्राजील के नोइवा में स्थित एक कस्बे की. पहाड़ियों के बीच एक छोटा-सा गांव है और यहां रहने वाली खूबसूरत महिलाएं प्यार के लिए तरसती हैं. ऐसे ही ब्राजील के इस नोइवा दो कोरडेएरो कस्बे में भी हैं. यहां करीब 600 महिलाओं वाले इस गांव में अविवाहित पुरुषों का मिलना बहुत मुश्किल है और शादी के लिए यहां की लड़कियों की तलाश अधूरी है.

सभी काम संभालती हैं महिलाएं

नोइवा कस्बे की लड़कियों को आज भी शादी लायक लड़के की तलाश है. यहां ऐसी हजारों लड़कियां हैं जिन्हें आज भी अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार है. ब्राजील के कोरडयरो गांव में लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की संख्या कम है. इसी वजह से इस गांव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा चलती है. खेती और पशुपालन से संबंधित काम भी यहां लड़कियां ही करती हैं. कस्बे में रहने वाली कुछ महिलाएं शादीशुदा हैं, लेकिन उनके पति भी साथ नहीं रहते. ज्यादा महिलाओं के पति और 18 साल से बड़े बेटे काम के लिए कस्बे से दूर शहर में रहते हैं. यहां खेती-किसानी से लेकर बाकी सभी काम कस्बे की महिलाएं ही संभालती हैं.

ये है वजह

इस गांव में महिलाओं की संख्या 600 है। हालांकि शादी के लिए यहां की खूबसूरत महिलाएं कस्बे को छोडक़र नहीं जाना चाहती। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहां की लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लडक़ा उनके कस्बे में आकर उन्हीं के नियम-कायदों का पालन कर रहे। इस गांव में शादीशुदा पुरुषों की संख्या भी काफी कम है। इसलिए वो चाहती है कि मर्द ही उनके साथ आ कर रहें। कस्बे की महिलाओं में ज्यादातर की उम्र 20 से 35 साल के बीच है।

Related Articles

Back to top button