गोरखपुर : गाड़ी में बैठने से पहले हो जाएं सावधान
सवारी गाड़ी में बैठने से पहले हो जाइएगा आप भी सावधान जी हाँ सही सुना आपने यही वजह है कि पुलिस भी इन गिरोह से परेशान हो गई थी।
सवारी गाड़ी में बैठने से पहले हो जाइएगा आप भी सावधान जी हाँ सही सुना आपने यही वजह है कि पुलिस भी इन गिरोह से परेशान हो गई थी। जहरखुरानी की घटनाएं पुलिस के नाक में दम कर रखी थी। आए दिन लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाया जा रहा था।
जहर खुरानी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी गोरखपुर ने इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया साथ में एसटीएफ को भी लगाया गया था। क्योंकि मामला इतना आसान भी नहीं था जितना आप समझ रहे हैं जी हां आज पुलिस भी राहत की सांस ले रही होगी क्योंकि उसे कामयाबी हाथ लगी है।
चार घटनाओं का पुलिस ने खुलासा भी किया है
एसएसपी गोरखपुर ने खुलासा करते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों से जहरखुरानी की घटनाओं को जो गिरोह अंजाम दे रहा था उस गिरोह को आज पकड़ लिया गया है। इसमें चार घटनाओं का पुलिस ने खुलासा भी किया है। यह गिरोह कैंट थाना क्षेत्र, गिड़ा और शाहपुर में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। साथ ही एसएसपी गोरखपुर ने बताया है कि यह गिरोह आजमगढ़ का रहने वाला था। जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था।
इस तस्वीर पर कंफ्यूज हो जाएंगे आप, आप ही बताइये कि चालान किसका करे पुलिस
यह बकायदा अल्टो कार से आते थे और घटना को अंजाम देने के बाद अपने गांव वापस आजमगढ़ चले जाते थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि इनके गांव में और भी ऐसे लोग हैं जो जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देते हैं फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करके उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी
यह आजमगढ़,देवरिया,कुशीनगर, गोरखपुर और अंबेडकर नगर जैसी कई जगहों पर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मेडिकल स्टोर का नाम भी बताया गया है जहां से यह जहरखुरानी के लिए दवा लेते थे पुलिस अब उस मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करके उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध 2 अदद तमंचा 312 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस व 3 अदद जिंदा कारतूस 312, 1अल्टो कार, 11 लूट की मोबाइल, जहरखुरानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 30 ग्राम नशे की गोलियां मादक पदार्थ और लूट का सामान बरामद हुआ है। यह तीनों अल्टो कार में सवारी बैठाने के बहाने उनसे सामान लूट लिया करते थे।पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ धारा 467,468,419, 420 लगाया गया है साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :