BCCI की 89वीं AGM आज, IPL 2021 की नई टीमों पर हो सकती हैं विशेष चर्चा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाली 89वीं सालाना आम सभा बैठक (AGM) में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी. अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पूरी छूट दिए जाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को आश्वासन देने के लिए मिली समय सीमा खत्म होने में एक सप्ताह ही रह गया है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण मुद्दा है.

आईपीएल 2022 के लिये दो नई टीमों को भी मंजूरी दी जायेगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ,” इस समय आईपीएल में दस टीमें रखना 2021 के लिये संभव नहीं हैं. इसके लिये निविदा की प्रक्रिया और नीलामी लंबा समय लेगी और इतने कम समय में यह मुमकिन नहीं.” उन्होंने कहा ,” यह सही होगा कि मंजूरी ले ली जाये और 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो .”

वहीं, आईसीसी को अक्टूबर -नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिये कर में पूरी छूट मिलने का आश्वासन देने की समय सीमा में एक सप्ताह ही रह गया है. ऐसा नहीं होने पर टूर्नामेंट यूएई में खेला जायेगा. आईसीसी के मंचों पर बीसीसीआई सचिव और गांगुली बोर्ड के प्रतिनिधि बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button