BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया एलान, ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह ने इसका ऐलान किया है।
जय शाह ने गुरुवार को कहा कि इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को घोषणा की कि वाका के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय महिला टीम इस दौरान 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलेगी।
भारत ने आखिरी बार 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था। महिला क्रिकेट की बात करें तो यह दूसरा डे नाइट टेस्ट होगा। नवंबर 2017 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली बार डे नाइट टेस्ट खेला गया था। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
अभी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके सितंबर के मध्य में होने की संभावना है । भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :