एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने BCCI सचिव जय शाह, देखने को मिलेगा भारत का दबदबा

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में अब भारत का दबदबा देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह एसीसी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। जय शाह ने नजमुल हसन की जगह ली।

बीसीसीआइ के सचिव जय शाह को शनिवार को सर्वसम्मति से एसीसी का अध्यक्ष चुना गया। शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया. धूमल ने लिखा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए जय शाह को बधाई. मुझे यकीन है कि एसीसी आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां छुएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा. सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

एसीसी के पास एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button