बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाली एजीएम की बैठक को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित
कोरोना महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है, क्योंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिखते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार के निर्देश के तहत, जो संस्थाएं तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के अंर्तगत पंजीकृत हैं उनकी एजीएम ऑनलाइन नहीं हो सकती.
सचिव जय शाह ने साथ ही कहा है कि जो संस्थाएं इस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत हैं उनको तीन महीने का विस्तार दे दिया गया है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक एजीएम हर साल 30 सितंबर को होनी थी लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए, तमिलनाडु सरकार के रजिस्ट्रेशन विभाग ने 29 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें कहा था कि तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत जो संस्थाएं पंजीकृत हैं उनकी एजीएम को सितंबर 2020 से दिसंबर 2020 तक तीन महीने का विस्तार दिया जाता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :