आईपीएल में बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने वाले सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में शामिल

भारत और इंग्लैंड के साथ 12 मार्च से शुरू होने वाले टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. राष्ट्रीय चयन समिति ने इसकी घोषणा 21 फरवरी को कर दी है. टी20 टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है.

भारत और इंग्लैंड के साथ 12 मार्च से शुरू होने वाले टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. राष्ट्रीय चयन समिति ने इसकी घोषणा 21 फरवरी को कर दी है. टी20 टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हैं. सूर्यकुमार का टीम इंडिया में चयन होने के बाद उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सूर्यकुमार (suryakumar yadav) घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और पिछले 15 सालों से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया में शामिल होने का सुनहरा मौका उन्हें 30 साल की उम्र में मिला है.

सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. उनके पिता अशोक यादव मुंबई स्थित भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर हैं. वहीं दादा विक्रमा सिंह यादव सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर थे. दादा को साल 1991 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था. सूर्य कुमार यादव के टीम इंडिया में शामिल होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Image result for suryakumar yadav

वैसे तो सूर्यकुमार (suryakumar yadav) का चयन पिछले साल ही टीम इंडिया में होने वाला था. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते शामिल नहीं किया गया था. लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया है.

सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने अपनी पढ़ाई मुंबई के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से की और उसके बाद पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस मुंबई से बीकॉम किया. सूर्यकुमार के प्रशिक्षण की बात करें तो उनके शुरूआती कोच खुद उनके चाचा विनोद यादव रहे लेकिन बाद में चंद्रकांत पंडित और एचएस कामथ से कोचिंग ली.

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने साल 2016 में अपनी दोस्त और डांस कोच देविशा शेट्टी से शादी की थी. देविशा शेट्टी से सूर्यकुमार की मुलाकात 2012 में हुई थी. परिवार में पिता अशोक यादव, मां सपना के अलावा बहन दिनल हैं. सूर्यकुमार मौजूदा समय में भारत पेट्रोलियम में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच पर किया कब्जा, इतने रनों से दर्ज की शानदार जीत…

सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) की उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उन्होंने 2013 में अंडर-23 टीम में बतौर कप्तान शामिल हुए और इमर्जिंग एशिया कप में भारत का परचम लहराया. इसके अलावा उन्होंने 2011-12 के रणजी सीजन में उड़ीसा के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई. वहीं 2010-11 के सत्र में अंडर-22 में एक हजार से ज्यादा रन बनाए और चिदंबरम ट्रॉफी जीती.

Related Articles

Back to top button