बस्ती: शार्ट सर्किट से लगी आग

बस्ती जनपद के महाराज गंज बाजार मे आयुष गार्मेंट्स के कपडी की दुकान मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बस्ती जनपद के महाराज गंज बाजार मे आयुष गार्मेंट्स के कपडी की दुकान मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान मे रखे लाखों के कपड़े जल कर खाक हो गये सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों की मदद से घन्टों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू .

बताते चलें सोमवार की सुबह महाराजगंज कस्बे में एक कपड़ा व्यवसाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग की लपटों के आगे हर कोई बेबस दिखा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा हरैया और कप्तानगंज दोनों थाने की पुलिस पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में सब कुछ जलकर खाक हो गया था।

आग पर काबू पाने के लिए बस्ती और संसारीपुर दोनों फायर ब्रिगेड टीम की 2 गाड़ियां मशक्कत करते रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार भी मौके पर रहकर पल-पल की मॉनिटरिंग करते रहे।

घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे की है बताया जाता है सोमवार की दोपहर 11 बजे के करीब महाराजगंज कस्बे के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई विजय कसौधन पुत्र परशुराम कसौधन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

दुकान के दूसरे मंजिल पर उनका परिवार भी रहता है जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। और दुकान धू धू कर जलने लगे। दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार के लोग किसी तरह अंदर से निकल पाए। धूऐ और आग की लपटों को देख हर कोई बेबस दिखा। सूचना फायर ब्रिगेड टीम को हुई तो संसारी पुर फायर स्टेशन पर मौजूद फायर टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर जा पहुंची।

जब तक दमकल व पुलिस की टीम पहुंची तब तक आग की लपटों ने दूसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया।आधा दर्जन फायरमैनो ने स्थिति को संभाला और सीढी के रास्ते दूसरी मंजिल पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

कस्बे के व्यापारी भी जान पर खेल कर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम के साथ जमे रहे‌। आग लगने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक अजय सिह ने पीड़ित व्यापारी को ढांढस ही नहीं बधाया बल्कि ग्रामीणों संग मिलकर आग बुझाने का काम भी किया।

बाइट—पीडित दुकानदार विजय कसौधन

बाइट–ग्राम प्रधान विनोद कुमार

Related Articles

Back to top button