बस्ती- 400 साल पुराना बरगद हुआ धराशाई, तीन मकान हुए क्षतिग्रस्त
400 year old tree razed बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के पनेरा भारी गांव में लगभग 400 साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद से एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में तीन मकान बुरी तरह से ध्वस्त हो गये, इतना ही नही एक भैंस की भी जान चली गई, और साथ ही एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।
- करीब सुबह 5 बजे अचानक इस विशाल बरगद के टूटने की आवाज सुनाई दी।
घबराये लोगों ने अपनी जान बचाने के लिये अपने घरों से निकलकर इधर- उधर भागने लगे।
- जब तक लोग अपने घरों से निकले तब तक पेड़ गिर गया।
- पेड़ गिरने से 3 ग्रामीणों का घर धराशाई हो गया।
- बाकी सभी के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।
- गनीमत रही की हादसे में सभी लोग बाल बाल बच गये।
- ग्राम प्रधान ने सूचना उपजिलाधिकारी को दी।
- मौके पर लेखपाल कानूनगो पहुंचे।
- मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानो व मवेशी की मौत का जायजा लिया।
- गांव में बरगद के पेड़ के नीचे दबने से तीन रिहायशी मकान क्षति ग्रस्त हो गये है।
400 year old tree razed
बरगद गिरने से धराशायी मकानों के ग्रामीण अपने घर में ही नहीं घुस पा रहे हैं। फलस्वरूप तीन परिवारों के लगभग 15 सदस्यों के रहने व भोजन की समस्या खड़ी हो गयी है। क्षति का आकलन करने पहुंचे लेखपाल से ग्रामीणों ने पेड़ हटवाने व सरकारी राहत की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :