कासगंज जिले में धूमधाम से मनाया कांशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस
कासगंज जनपद में आज नौ अक्टूबर को बसपाइयों ने पार्टी संस्थापक कांशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर जहां काशीराम के अनुयायियों ने श्रद्वासुमन अर्पित कर उनके कार्यो को दोहरा कर प्रदेश में हो रही महिलाओं को लेकर जंगलराज बताया।
कासगंज जनपद में आज नौ अक्टूबर को बसपाइयों ने पार्टी संस्थापक कांशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस ( 14th Parinirvan Day )मनाया। इस मौके पर जहां कांशीराम के अनुयायियों ने श्रद्वासुमन अर्पित कर उनके कार्यो को दोहरा कर प्रदेश में हो रही महिलाओं को लेकर जंगलराज बताया।
बाईट – गजराज सिंह मंडलप्रभारी बसपा
श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी
आपको बतादें कि 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।इस 14 वें परिनिर्वाण दिवस पर बसपाइयों द्वारा कासगंज के मामो गांव समीप न्यायालय के समाने बने अम्बेडकर पार्क पर मनाया। जहां बसपा नेताओं ने मान्यवर काशीराम की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
प्रदेश में घुले आम एक एक कर महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है
साथ ही उनके द्वारा स्थापित की गई पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बसपा के मंडल प्रभारी ने प्रदेश में हो रही महिलाओं की घटनाओं के सवाल के जबाव मे भाजपा सरकार के मोदी योगी पर तीखा प्रहार करते हुए कहाकि चाहे मोदी सरकार हो या फिर योगी सरकार हो ये सरकार कागजो व पटटिकाओ के माध्यम से बातो को बतंगड बनाकर घोषणाएं तो करते हैं, लेकिन जमीन पर पटल पर कोई कार्य नहीं करते। यहीं कारण है कि प्रदेश में घुले आम एक एक कर महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है।राज्य में पूरी तरह से जंगलराज है।
रिपोर्टर – अतुल यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :