जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर जमकर बार-बालाओ ने लगाए ठुमके

जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार-बालाओ का ठुमका लगायें जानें का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया हैं ।

जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार-बालाओ (Bargirls danced ) का ठुमका लगायें जानें का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया हैं । वहीं पूरे मामला में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मिडिया के कैमरे के सामने मुंह छुपाते नजर आ रहें हैं ।

ठुमका का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डोभी ब्लाक के आदर्श ग्राम पंचायत बीरी बारी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बार बालाओं (Bargirls danced ) ने जमकर ठुमके लगाए।  जमकर भोजपुरी गानों पर नाच हुआ। ठुमका का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

जिम्मेदार अधिकारी मिडिया के कैमरे के सामने अपना मुंह छुपाते नजर आए

जी हाँ यह तस्वीर में बारबालाओ (Bargirls danced ) का ठुमका को देख जिला प्रशासन को भी शर्म नहीं आती, क्यो कि ठुमका का इंतज़ाम जिला प्रशासन के देख रेख में किया गया होंगा । रामदरश चौधरी के मौजूदगी में लगे ठुमके अपनें आप में कई सवाल खड़े करतें हैं । वहीं पूरे मामला में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मिडिया के कैमरे के सामने अपना मुंह छुपाते नजर आ रहें हैं ।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुँच कर वर -वधुओ को डीएम व पुलिस अधीक्षक ने 26 जोड़ो को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया हैं ।

ठुमके का आयोजन किसकी अनुमति से किया गया

जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यकर्म में बारबालाओ (Bargirls danced ) के ठुमका लगाया जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओ का विषय बना हुआ है । अब देखने वालीं बात यह होंगी की इस तरह के सरकारी कार्यक्रम में बारबालाओ के ठुमके का आयोजन किसकी अनुमति से किया गया। अब  देखना ये होगा कि उनलोगों पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं ।

Related Articles

Back to top button