बरेली। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ
देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का दौरा करने बरेली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही बरेली पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बरेली। देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का दौरा करने बरेली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही बरेली पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बरेली से शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 36,230 करोड़ रुपये की लागत से शाहजहांपुर में राज्य के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे।
इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव 2022 : कल सीएम योगी करेंगे मथुरा का दौरा
कई बड़ें नेता मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। उल्लेखनीय है कि संगम शहर प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे पूर्व और पश्चिम उत्तर प्रदेश के बीच की दूरी को कम करेगा, लेकिन कई राज्यों को उत्तर प्रदेश के करीब लाएगा।
गंगा एक्सप्रेस का शिलन्यास
गंगा एक्सप्रेस-वे के बनने से राजधानी दिल्ली के बीच की दूरी कम हो जाएगी, लेकिन हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों को भी फायदा होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक गलियारा कई अन्य आर्थिक विकास को गति देगा। गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों से होकर गुजरता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :