बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक निर्वाचन खंड चुनाव का मतदान जारी, अब तक 30 फीसदी पड़े वोट
मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड चुनाव का आज मतदान कराया जा रहा है। सुबह 8 बजे से जनपद के 23 मतदेय स्थलों पर वोटिंग हो रही है।
मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड चुनाव का आज मतदान कराया जा रहा है। सुबह 8 बजे से जनपद के 23 मतदेय स्थलों पर वोटिंग हो रही है। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा की गयी है। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
बरेली जनपद में 23 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों को मिलाकर 125 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। वोटर शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। रिटर्निंग अफसर/मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के निर्देश पर प्रत्येक मतदेय स्थल पर कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें वोटरों को मास्क उपलब्ध कराने के साथ उनके हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है।
चुनाव में ये 15 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
मेहंदी हसन, संजय कुमार मिश्र ‘गुरुजी’, डा. हरी सिंह ढिल्लों, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष शर्मा, हाजी दानिश अख्तर, पीयूष सिंह राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, बाल कृष्ण, महताब अली, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, रामबाबू शास्त्री, विनय खंडेलवाल, सुनीत गिरि व सुभाष चंद्र शर्मा।
36703 मतदाता डालेंगे वोट
शिक्षक एमएलसी सीट में शामिल नौ जनपदों के 36703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें बरेली में 6230, बदायूं में 3275, शाहजहांपुर में 3896, रामपुर में 2742, बिजनौर में 6352, मुरादाबाद में 5475, पीलीभीत में 1967, अमरोहा में 3779 और सम्भल में 2987 मतदाता हैं।
रिपोर्टर- फजल उर रहमान, बरेली
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :