बरेली: सूदखोरों से परेशान शिक्षक ने की आत्‍महत्‍या, मौत से पहले बनाया था वीडियो

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर में एक टीचर ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने वीडियो वायरल किया है।

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर में एक टीचर ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने वीडियो वायरल किया है। जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए बरेली के रहने वाले तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

मीरगंज में संजरपुर गांव के रहने वाले चंद्रपाल फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पटबईया में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। उन्होंने बरेली में रेशमा हॉस्पिटल के पास रहने वाली गुड़िया, शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष कुमार उर्फ पप्पू उनकी ग्रेटर कैलाश के पास दुकान है।

इसके अलावा कपिल होजरी के मालिक कपिल छाबड़ा से रुपए लिए थे। आरोपियों ने उनसे चेक से पर साइन करवा लिए थे। सूदखोर टीचर को उसकी पत्नी को उठवा लेने की धमकी दे रहे थे। जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रोज दिन में कई बार फोन कर परेशान किया धमकाया जा रहा था। इससे परेशान होकर चंद्रपाल ने बुधवार को जहर खा लिया।

आत्महत्या से पहले उन्होंने आरोपियों के नाम लिखकर सुसाइड नोट लिखा है । इसमें उन्होंने कहा कि सूदखोरो के उन पर कोई रुपए नहीं आ रहे हैं। मेरे बच्चे उन्हें कोई रुपए ना दें। पुलिस प्रशासन से भी उन्होंने गुहार की कि सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। गंभीर हालत में परिवार वाले बुधबार की सुबह उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी रास्ते में मौत हो गई।

Report -Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button