बरेली: बीजेपी और समाजवादी पार्टी में देखने को मिली कांटे की टक्कर
जनपद बरेली के विकासखंड शेरगढ़ मैं आज क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार एवं समाजवादी पार्टी समर्पित उम्मीदवारों की कांटे की टक्कर देखने को मिली।
जनपद बरेली के विकासखंड शेरगढ़ मैं आज क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार एवं समाजवादी पार्टी समर्पित उम्मीदवारों की कांटे की टक्कर देखने को मिली। छोटी मोटी नोकझोंक के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी भूपेंद्र कुर्मी ने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एक समय अपने सारे वोटरों को रोड पर ही बिठा दिया स्थिति को भाप पुलिस प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए हालातों की जानकारी दी स्थिति को देखते हुए एसएससी बरेली रोहित सिंह सजवाण एवं जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने भी मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निपक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के कड़े निर्देश दिए।
इसी बीच समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं एवं ब्लाक प्रमुख के उम्मीदवार भूपेंद्र कुर्मी की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई।
अंत में कई बार पुन्हा गिनती कराने के बाद समाजवादी पार्टी समर्पित उम्मीदवार भूपेंद्र कुर्मी 2 वोटों से विजई रहे। वहीं पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अगम मौर्य ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने के गंभीर आरोप लगाए लेकिन अंत में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बाजी मारते हुए कड़ी टक्कर के बाद दो वोटों से जीत हासिल की।
रिपोर्ट:वसीम खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :