बरेली: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है .
बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है , जिसके चलते आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है , जिसके चलते आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। आज से शुरू होकर मत नामांकन 28 जनवरी तक जारी रहेगा ।इस बीच अलग अलग राजनीतिक दलों से दावेदारी करने वाले प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे।
31 जनवरी को नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का दिन मुकर्रर किया है। जिला मुख्यालय पर 9 कक्ष बनाए गए हैं जिसमें अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशी अपना नामांकन करवाएंगे। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की भी इंतजाम किया गया है ।
जिला प्रशासन के मुताबिक जो भी प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन कराने आता है तो उसको सर्वप्रथम थर्मो स्कैनिंग से गुजरना होगा अगर संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसका कोबिड जांच भी की जाएगी । साथ ही उम्मीदवार के संग सिर्फ 2 प्रस्तावक है जिनको नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही किसी भी तरह के जुलूस की अनुमति नामकन स्थल पर लाने की नहीं है।
जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है जिससे कोविड गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज किया जा सके।
बाइट, रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी, बरेली
बाइट, आर बी पांडेय, एडीएम सिटी, बरेली
Report-Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :