बरेली : संयुक्त किसान आंदोलन को व्यापारियों का मिला साथ
संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का आह्वान सफल करने के लिए किसान मोर्चा को व्यापारियों का 75% सहयोग मिलता दिखाई दिया।
बरेली में संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का आह्वान सफल होता दिखाई पड़ रहा है। जिले की ज़्यादा तर तहसीलों मैं किसान मोर्चा को व्यापारियों का 75% सहयोग मिलता दिखाई दिया।बरेली की तहसील में 75 फीसदी दुकाने किसान मोर्चा भारत बंद के आह्वान के समर्थन मैं बंद रही, तो वही 25 फीसदी उन व्यापारियों की दुकानें खुली थी जो किसान बिल के समर्थन में सरकार के साथ है।
वहीं सपा विपक्ष की भूमिका निभाते हुए किसानों के समर्थन में उतरी और सुबह से ही शहर व कस्बो में घूम कर लोगों से किसान आंदोलन को मजबूत करने की अपील की । सपा नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इसी बीच बहेड़ी के सपा नेता संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ महामहिम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। उन्होंने महामहिम से तीनों काले कानून रद्द करने के साथ साथ किसानों कि फसल की एमएसपी पर खरीद करने की मांग की है। वहीं किसान नेता ने कहा हमारे किसान साथी पिछले 10 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती तो 10 साल भी बैठने को तैयार हैं।
सरकार अंदर से पूरी तरह से हिली हुई है पर अपने चंद पूंजीपतियों व्यापारी दोस्तों के दबाव की वजह से हमारी मांग नहीं मान पा रही है। हम सरकार और उनके चंद पूंजीपति व्यापारी दोस्तों के आगे कभी नहीं झुकेंगे । अब तक हमारे बहुत से आंदोलनकारी भाईयों ने शहादत दी है और हम उनकी शहादत बेकार नहीं जाने देंगे । आगे भी इस किसान आंदोलन को चलाने के लिए हम अपनी जान देने को तैयार है । इस तानाशाह सरकार के सामने अपना सीना खोलें खड़े रहेंगे अगर यह सरकार और जाने लेना चाहती है तो हम अपनी जान देने को तैयार हैं पर पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार यह तीनों काले कानून बापस नहीं ले लेती।
रिपोर्टर फ़ाज़लूर रहमान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :