बरेली: जिला अस्पताल में मरीजों की जगह आवारा कुत्तों का बसेरा
बरेली के जिला अस्पताल में अब मरीजों की जगह आवारा कुत्ते भी अपना बसेरा बनाये हुए हैं और सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पलीता लागये हुए हैं।
बरेली के जिला अस्पताल में अब मरीजों की जगह आवारा कुत्ते भी अपना बसेरा बनाये हुए हैं और सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पलीता लागये हुए हैं। इनको देखने वाला कोई स्वास्थ्य अधिकारी नहीं, न ही ऑर्थो सर्जिकल वार्ड के अधिकारी मौजूद हैं।
बरेली जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जिकल वार्ड में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला वार्ड के अंदर बैड के नीचे आवारा कुत्ते आराम फरमा रहे थे। जब वहां के स्टाफ से बात की तो टालने वाले अंदाज़ में कहा कि ये कुत्ते हम पर बार बार भगाते हैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता इसकी शिकायत आलाधिकारियों से भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
वहीं वार्ड में मौजूद मेल स्टाफ नर्स के पद पर तैनात दीप सक्सेना का कहना है कि यहां पर रोजाना कुत्ते अपना बसेरा बनाये हुए है और यह रोज़ आकर बैठ जाते हैं और इनको रोज़ भगाया जाता है, लेकिन यह अपना बसेरा बनाये रहते हैं। दीप सक्सेना के मुताबिक कई आला अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका अभी तक कोई निवारण नही किया गया है और इंचार्ज के द्वारा भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। यह एक बड़ा सवाल बरेली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठता नज़र आ रहा है कि आखिर बरेली की स्वास्थ्य सेवाएं कितनी दुरस्त हैं।
Report- fazalur rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :