बरेली: राकेश टिकैत ने किसानों के साथ खेत में ध्वजारोहण करके मनाया स्वतंत्रता दिवस

बरेली की तहसील बहेड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बहेड़ी तहसील के भुड़िया कॉलोनी गांव में पहुंचें।

बरेली की तहसील बहेड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बहेड़ी तहसील के भुड़िया कॉलोनी गांव में पहुंचें। जहां पर उन्होंने किसान के खेत में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। टिकैत ने कहा की हम किसान के लिए हमारे खेत ही सब कुछ हैं जिसमें हम अनाज उगाकर अपना और दुसरो का पेट भरते हैं। इस मौके पर भुड़िया कॉलोनी एवं आसपास के किसानों ने राकेश टिकैत और उनकी पूरी टीम का सम्मान भी किया। राकेश टिकैत ने किसान बलजिंदर सिंह मान को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और उनको तराई एरिया यू पी, उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। किसानों का कहना है की जब तक कानून वापसी नहीं होंगी तक तक घर वापसी नहीं होगी।

सरकार हर तरफ से किसानों का नुकसान ही कर रही है जिसका ताज़ा उदाहरण है 2021-2022 के लिए जारी किया गया गन्ना कैलेंडर जिसमें गन्ना पर्ची का वजन घटाकर 9 कुंतल कर दिया गया है जबकि पहले सबसे छोटी पर्ची 27 कुंतल की होती थी जो की भैंसा गाड़ी के लिए प्रयोग की जाती थी लेकिन अब एक 27 कुंतल की गाडी तुलवाने के लिए 9कुंतल की 3 पर्ची एकत्रित करनी पड़ेगी और एक ट्रॉली गन्ना तुलवाने के लिए 6 पर्ची एकत्रित करनी पड़ेगी जिससे गन्ना किसानों की परेशानी बहुत बढ़ने वाली है। मौजूदा सरकार में महंगाई भी उच्चतम शिखर पर है लेकिन सरकार इस बारे में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।

महीनों से किसान सड़कों पर हैं पर सरकार बिल वापस नहीं लेना चाहती है ध्वनिमत से बिल पास कर दिए जाते है। राकेश टिकैत ने कहा की किसी भी हालत में किसान बिल वापस कराये बगैर घर वापिस नहीं जायेंगे। उन्होंने भुड़िया कॉलोनी में रखे गए इस कार्यक्रम के संयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का प्रबंधन जसविंदर सिंह बराड़, हरपाल सिंह नागरा, लखविन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह, ओमकार सिंह एवं इलाके के सब किसानों के सहयोग से किया गया था।

Report -Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button