बरेली: पुलिस की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, 110 मोबाइल हुए बरामद
बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिले में लूट, चोरी और गुम हुए 21 लाख रुपये के 110 मोबाइल पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए है।
बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिले में लूट, चोरी और गुम हुए 21 लाख रुपये के 110 मोबाइल पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों और दूसरे राज्यों से मोबाइल बरामद होने के बाद एसएसपी ने पुलिस ऑफिस में मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल उन्हें सौंप दिये है। सालों पुराने मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरो पर खुशी दिखाई दे रही है। मोबाइल मिलने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की बदलती छवि की जमकर सराहना कर रहे है।
दरअसल जिले में पिछले कुछ समय में लोगों के बहुत से मोबाइल गुम हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गायब हुए मोबाइल सर्विलांस पर लगाए हुए थे। गायब हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए सर्विलांस टीम को एक्टिव किया तो पुलिस टीम ने गुम हुए 110 मोबाइल बरामद किए है। बरामद हुए मोबाइल की कीमत करीब 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मोबाइल मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने बरेली पुलिस का धन्यवाद किया।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों जो मोबाइल गुम हुए थे उनको लेकर अभियान चलाया गया। सर्विलांस टीम ने मेहनत करके 110 मोबाइलों को बरामद किया है। टीम ने बरेली के आसपास के जनपदों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी मोबाइलों को बरामद कराया है। पुलिस ऑफिस पर मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया है। एसएसपी ने कहा कि हमारा प्रयास है जिन लोगों के मोबाइल किसी घटना में चोरी या गुम हो गए थे उनके मोबाइल जल्द बरामद कर सौंप दिये जाए।
अभी भी पुलिस की सर्विलांस टीम काम कर रही है। मोबाइल मिलने के बाद लोगों लोगों में बहुत खुशी है कि उनके गुम हुए मोबाइल उनको प्राप्त हो गए इसके लिए उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। और पुलिस की इस नई पहल का स्वागत किया। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर ऐसे ही काम करती रहेगी तो समाज में अपराधिक घटनाएं कम होंगी।
REPORT- FAZALUR RAHMAN
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :